Union minister Anurag Thakur: कांगड़ा पहुंचे केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur, विपक्ष पर साधा निशाना
Apr 14, 2023, 18:13 PM IST
Union minister Anurag Thakur: केंद्रीय मंत्री एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर आज गृह जिला हमीरपुर के एक दिवसीय दौरे पर कांगड़ा हवाई अड्डे पहुंचे, कांगड़ा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. साथ ही पुलिस द्वारा अनुराग ठाकुर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान एयरपोर्ट पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में अनुराग ठाकुर ने कहा कि जी 20 की अध्यक्षता भारत के लिए सम्मान की बात है और भारत के बढ़ते कदम और नेतृत्व आज दुनिया में भारत को नई पहचान दिला रहे हैं. उन्होंने कहा कि देशभर में अनेकों बैठकें जी 20 की हो रही हैं. इससे दुनियाभर के लोग भारत में आ रहे हैं, और भारत की संस्कृति, कला, साहित्य और भारत को जानने का अवसर उन्हें मिल रहा है, वीडियो देखें और जाने..