Mandi Accident Video: मंडी में निर्माणाधीन पुल के सरियों पर गिरी कार, दो की मौत एक घायल
Jan 07, 2024, 12:26 PM IST
Mandi Accident Video: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सात मील के पास एक कार अनियंत्रित होकर फोरलेन के निर्माणाधीन पुल के लिए खड़े किए गए सरियों में जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि कार सवार तीनों लोग मनाली की तरफ जा रहे थे. स्थानीय लोगों को घटना का पता चलते ही तुरंत प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया और तीनों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से इन्हें जोनल हास्पिटल ले जाया गया है. जहां उपचार के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि एक का उपचार जारी है. सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सकीनी कपूर ने हादसे की पुष्टि की है.