Himachal Pradesh weather update: बिलासपुर में जिला प्रशासन की ओर से मंडी, कुल्लू व मनाली में फसें पर्यटकों के लिए फ्री लंगर सेवा का आयोजन
Jul 12, 2023, 17:58 PM IST
Himachal Pradesh weather update: हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के दौरान मंडी, कुल्लू व मनाली में फसे अन्य राज्यों से आये पर्यटकों के खाने पीने के लिए कीरतपुर-मनाली फोरलेन मार्ग पर बिलासपुर में जिला प्रशासन की ओर से फ्री लंगर सेवा का आयोजन किया गया. आपदा के इस दौर में पर्यटकों को राहत देने व देवभूमि हिमाचल से नाता बनाए रखने के मकसद से फ्री लंगर सेवा का प्रशासन ने आयोजन किया और घुमारवीं से कांग्रेस विधायक राजेश धर्मानी सहित उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन ने भी पर्यटकों की सेवा करी.