Himachal Pradesh News: हिमाचल-हरियाणा सीमा पर बालद नदी में गिरी पिकअप, चालक की मौत
Himachal Pradesh News in Hindi, Pickup fell in Baalad River: हिमाचल-हरियाणा सीमा पर बद्दी प्रवेश द्वार पर बनाए जा रहे अस्थाई रास्ते पर एक पिकअप नदी में गिरी और चालक की मौत होने की सूचना मिली है. आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के कारण बद्दी के मुख्य मार्ग पर बालद नदी पर बना पुल टूट गया था और इसके साथ एक अस्थाई रास्ता बनाया जा रहा था जिस कारण नदी का पानी दोनों किनारे जमा हो रहा था. बीती रात एक पिकअप उसमें गिल गई और डूबने के कारण पिकअप चालक की मौत हो गई.