Himachal Pradesh Flood Video: सांगला से करछम तक पर्यटकों का रेस्क्यू जारी, कुछ इस तरह टीम्स को किया गया है तैनात
Jul 13, 2023, 16:08 PM IST
Himachal Pradesh Flood Video: हिमाचल प्रदेश के मुख्ममंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट कर एहम जानकारी शेयर की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि सांगला से करछम तक पर्यटकों की निकासी फिलहाल जारी है. सांगला घाटी दुर्गम है, इसलिए बचाव और सहायता कार्यों में प्रशासन और पुलिस का समर्थन करने के लिए सेना और आईटीबीपी की एक संयुक्त टीम को चॉपर के माध्यम से तैनात किया जा रहा है, वीडियो देखें और जाने..