Himachal accident news: हिमाचल के सिरमौर जिले में हुआ भयानक सड़क हादसा, 4 की दर्दनाक मौत
May 16, 2023, 15:52 PM IST
Himachal accident news: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के संगड़ाह उपमंडल राजगढ़ मार्ग पर मंगलवार तड़के सुबह बड़ा भयानक हादसा हुआ. यह दुखद हादसा पबौर के समीप हुआ. मिली जानकारी के अनुसार एक मारुति कार (HP 16 A 1721) राजगढ़ की तरफ जा रही थी. इस दौरान कार गहरी खाई में जा गिरी. मृतकों की पहचान कमल राज(40), जीवन सिंह (63) व उसकी पत्नी सुमा देवी (54) निवासी गांव फागू दाहन (राजगढ़) व रेखा (25) गांव थनोगा राजगढ़ के रूप में हुई है. मृतकों में से 3 लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं. सड़क दुर्घटना का कारण क्या रहा इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इस संबंध में मामला दर्ज कर आसपास लोगों से पूछताछ की जा रही है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.