Shimla News: शिमला की बहुमंजिला इमारत को बचाने की कोशिश, भवन को लैंडस्लाइड होने से खतरा
Himachal Pradesh's Shimla Landslide News in Hindi: शिमला की बहुमंजिला इमारत को बचाने की कोशिश की जा रही है. भवन को लैंडस्लाइड होने से खतरा है और फिल्हाल टॉलेंड से बेमलोई के लिए दोनों तरफ के ट्रैफिक को भी रोक दिया गया है. शिमला में बीते कुछ दिनों पहले हुई बरसात ने काफी तबाही मचा दी थी.