Himachal Pradesh Flood Video: शिमला के जुब्बल में एक चलती गाड़ी पर लैंडस्लाइड, देखें ये खौफनाक वीडियो
Jul 17, 2023, 23:09 PM IST
Himachal Pradesh Flood Video: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के शहर जुब्बल के संतोषीनगर में एक चलती गाड़ी पर लैंडस्लाइड होने का वीडियो सामने आया है. लैंडस्लाइड होने की वजह से कार मलबे में फंस गई लेकिन कार सवार व्यक्ति सुरक्षित है. इस मौके हिमाचल प्रदेश यातायात पर्यटक एवं रेलवे पुलिस द्वारा एक इस वीडियो को शेयर कर ट्वीट किया गया और लिखा- आप सभी से अनुरोध है कि इस बारिश के मौसम में सावधानी से गाड़ी चलाएं, सड़कों और मौसम की स्थिति पर नजर रखें और जब तक आवश्यक न हो यात्रा न करें, वीडियो देखें और जाने..