Shimla Viral Video: शिमला में बियर की पेटियों से भरा ट्रक पलट गया!
Himachal Pradesh's Shimla Viral Video: हिमाचल प्रदेश में जहां मंगलवार की शाम से भारी बारिश हो रही है वहां शिमला के कनलोग में बियर की पेटियों से भरा ट्रक पलट गया. गनीमत रही कि दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. पहाड़ी के 10-15 पेड़ गिरने के कारण मलबा लगातार गिर रहा है और कनलोग से बेमलोई को जाने वाली सड़क पूरी तरह धंस गई है.