Himachal Pradesh News: हिमाचल में बारिश का तांडव! नाव की तरह पानी में बह गई स्कॉर्पियो!
Himachal Pradesh's Una Weather Update and Rainfall, flash flood news in Hindi today: उना के हरौली में बारिश का कहर देखने को मिला है जहां एक स्कॉर्पियो गाड़ी पानी के तेज बहाव में किश्ती की तरह बाह गई. गनीमत रही की कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ. हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का अलर्ट जारी किया गया है और मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वेथर फ़ोरकास्ट के मुताबिक़ अगले 5 दिन प्रदेश के कई इलाक़ों में मध्यम से तेज़ बारिश होने का अनुमान है.