Himachal Pradesh Video: कुल्लू के पतलीकूहल वन क्षेत्र में लगी भीषण आग, वीडियो में देखें आग का भयावह रूप
Dec 26, 2023, 14:39 PM IST
Kullu Fire Video: बीते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश से आग लगने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. क्रिसमस डे पर हजारों की संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत बर्फीली वादियों में पहुंचे हुए थे, लेकिन इस बीच कुल्लू के पतलीकूहल वन क्षेत्र में भीषण आग लग गई. धीरे-धीरे आग ने इतना भयावह रूप धारण कर लिया कि पूरा वन क्षेत्र धू-धूकर कर जलने लगा.