Himachal Pradesh में बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी से ढकी धौलाधार की पहाड़ियां, देखें खूबसूरत नजारा
Jan 26, 2024, 11:52 AM IST
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. जिला कांगड़ा के पालमपुर में धौलाधार की पहाड़ियों ने सफेद चादर ओढ़ ली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, कल से ही धौलाधार की पहाड़ियों पर बादल छाए हुए थे. आज सुबह जब हल्के बादल छटे तो पूरी पहाड़ियां बर्फ से ढक गईं. इस बर्फबारी से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, वहीं लोगों को भी शुष्क मौसम से राहत मिलने के आसार हैं.