Himachal Rain Video: शुरुआती बारिशों से खिले किसानों के चेहरे, खेतों में लोटी रौनक
Jul 01, 2024, 16:13 PM IST
Rainfall Video: मॉनसून सीजन की शुरुआती बारिशों से ही पहाड़ी क्षेत्रों में किसानों के चेहरे खिल गए हैं. सिरमौर जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में थोड़ी सी बरसात ने किसानों के हौसले बढ़ा दिए हैं. इससे पहले बरसात ना होने के कारण प्राकृतिक जल स्त्रोत से सिचाई कर रहे थे, लेकिन अधिकतर स्थान असिचित है. यहां सिंचाई के लिए किसान बारिश पर निर्भर रहते हैं. लिहाजा बारिश आने से फसलों को संजीवनी मिली है. पहाड़ी क्षेत्रों में ऑफ सीजन टमाटर, अदरक, मक्का, शिमला मिर्ची, बीन आदि के खेतों में बहार लौट आई है. देखें वीडियो..