Farmer Video: मटर के उचित दाम मिलने से किसानों में खुशी, हुई अच्छी आमदनी
Solan Video: मटर के उचित दाम मिलने से किसानों को अच्छी आमदनी हो रही है. इन दिनों सब्जी मंडी सोलन में बड़ी संख्या में मटर बिकने के लिए आ रहा है. सोलन ,सिरमौर व जिला शिमला का मटर सब्जी मंडी में पहुंच रहा है. सोलन सब्जी मंडी में आज 2000 से अधिक बोरी मटर की पहुंची है. जिस वजह से आज मटर 37 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक. इस से पूर्व 50 व 45 रुपये तक भी किसानों को मटर कर भाव मिले. बीते दो दिनों से मटर की ज्यादा आवक होने से दाम कुछ कम हुए है. किसानों ने बताया कि बीते वर्षो की तुलना में इस बार उन्हें मटर के बेहतर दाम मिले है. देखें वीडियो...