हिमाचल में चुनावी रैली के दौरान रो पड़े केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई नेता
Nov 03, 2022, 13:13 PM IST
Video: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachala assembly election 2022) को लेकर प्रचार-प्रसार पर खूब जोर दिया जा रहा है. प्रदेश में कोई नेता ढ़ोल नगाड़ों पर धिरकता दिख रहा है तो कोई अपने विकास कार्यों को गिनाते नहीं धक रहा है, लेकिन इस बीच हिमाचल प्रदेश में कुछ अलग देखने को भी मिला जहां रैली के दौरान को कुछ नेताओं को आंसू छलक रहे हैं. देखें रोते हुए नेताओं का वायरल वीडियो.