Himachal Weather: हिमाचल में बर्फबारी के कारण चूड़धार यात्रा पर प्रतिबंध, DC ने लोगों से की अपील
Nov 30, 2022, 18:52 PM IST
देवेंद्र वर्मा/नाहन: देश के कई हिस्सों में ठंड ने दस्तक दे दी है. वहीं हिमाचल (Himachal Weather Update) में भी सर्द ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. इस बीच जिले की सबसे ऊंची चोटी क्षेत्र के प्रसिद्ध आराध्य देव शिरगुल महाराज की तपस्थली चूड़धार की यात्रा पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है. दरअसल, चूड़धार में अब तक 3 बार भारी बर्फबारी हो चुकी है. जिसे देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से चूड़धार यात्रा पर जिला प्रशासन ने रोक लगाई है.