Himachal Weather Update: हिमाचल में मौसम में आएगा बदलाव, 31 मार्च तक बारिश- बर्फबारी के आसार
Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश में पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के कई भागों में आज से 31 मार्च तक मौसम खराब रहने की संभावना है. राजधानी शिमला व आसपास भागों में आज सुबह से हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए हुए हैं. विभाग के अनुसार, आज कुछ स्थानों पर बारिश जबकि 28 से 31 मार्च तक मध्य और उच्च पर्वतीय कई स्थानों पर बारिश बर्फबारी की संभावना है. इस दौरान कई स्थानों पर अंधड़ चलने और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.