Himachal Rain: हिमाचल में मौसम ने बदला अपना रुख, कई जिलो में सुबह से लगातार हो रही बारिश
Nurpur News: मौसम ने जिस तरफ आज अपना रुख बदला है. उससे मैदानी इलाकों में सर्दियों के आगमन का आगाज होना संभव है. नूरपूर क्षेत्र में सुबह 9 बजे के करीब तेज हवाएं ,आसमान में बादल गर्जना शुरू हो गए और कुछ ही देर बाद तेज बारिश होना शुरू हो गई. आसमान में बादल छाने से सुबह ही अंधेरा छा गया और सुबह नौ बजे ही ऐसा महसूस होना शुरू हो गया कि मानो शाम हो रही है. हालांकि सर्दियों के मौसम के हिसाब से यह बारिश कहीं ना कहीं ठीक है पर जिन किसानों से उरद , मूंग,कुल्थ की फसल बीज रखी है. उन्हें इस बारिश से नुकसान पहुंचने की संभावना है.