Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में अगस्त दूसरे हफ्ते में मॉनसून पकड़ेगा रफ्तार
Jul 19, 2024, 20:00 PM IST
Himachal Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ सुरेंद्र पॉल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में इस बार मॉनसून की रफ्तार धीमी है. सामान्य से 40% बारिश कम हुई है. जिला सोलन, सिरमौर, ऊना में इस बार सबसे कम बारिश हुई हैं, जबकि शिमला, मंडी , कांगड़ा और बिलासपुर में अच्छी बारिश हुई है. अगले दो से तीन दिनों में मौसम में सुधार होगा.शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा में बारिश होने की संभावना है. कुछ जिलों में कांगड़ा, शिमला ,मंडी के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अगस्त महीने के 2 हफ्ते में मॉनसून फिर से रफ्तार पकड़ेगा.