Himachal Weather Update: हिमाचल में बर्फबारी से सैलानी दिखे खुश, होटलों में हो रही एडवांस बुकिंग
Nov 16, 2022, 18:13 PM IST
संदीप सिंह/मनाली: हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत मनाली में इस बार सर्दियों ने जल्दी दस्तक दे दी है. नवंबर महीने के शुरुआत से ही प्रदेश में बर्फबारी भी शुरू हो गई थी. बर्फबारी से पर्यटन कारोबार ने भी रफ्तार पकड़ लिया है. कुल्लू, मनाली, डलहौजी और नारकंडा में बर्फबारी के बाद से होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. बर्फबारी के चलते चीन सीमा से सटा ग्रांफू-काजा-समदो मार्ग अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. हालांकि, मंगलवार को मौसम थोड़ा साफ था, लेकिन बीते कुछ दिनों से हुई बर्फबारी के कारण प्रदेश में अभी भी 146 सड़कें बंद हैं और वहीं 143 बिजली के ट्रांसफॉर्मर भी ठप पड़े हैं.