Hina Khan ने ब्रेस्ट कैंसर के कारण कटवाए अपने बाल, बेटी को देख मां हुईं भावुक
राज रानी Thu, 04 Jul 2024-1:16 pm,
Hina Khan Video: तमाम मुश्किलों और कठिनाइयों के बावजूद हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जंग में खुद को योद्धा साबित कर रही हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में एक अवॉर्ड शो में भाग लेने के तुरंत बाद अपने पहले कीमोथेरेपी सेशन की झलक दिखाई थी. अब एक्ट्रेस ने अपने बाल कटवाने का भी फैसला किया है. एक नए वीडियो में, अभिनेत्री ने साझा किया कि वह अपने बाल कटवाने के लिए कितनी दृढ़ हैं, इससे पहले कि वे रेडिएशन के कारण गिरने लगें. इसे देख हिना की मां भी काफी भावुक हो गई. आप भी देखें वीडियो...