Hina Khan Video: सफेद रंग की साड़ी में हिना खान ने बिखेरा नूर, खास अंदाज में जताई अपनी इच्छा
Hina Khan Video: हिना खान नए देसी लुक में बेहद ग्लैमरस और हॉट दिख रही हैं. हिना का लेटेस्ट लुक तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.हाल में शेयर की गई वीडियो में हिना खान ने सफ़ेद रंग की रसाड़ी पहनी हुई है जिसमें में वह बेहद खूबसूरत लगा रही है।