Hina Khan: हिना खान ने गाया फैंस के लिए गाना, कहा- बन जाऊ सिंगर?
Jan 16, 2023, 20:52 PM IST
Hina Khan Latest Video: सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस हिना खान काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. हाल ही में हिना खान (Hina Khan) ने अमित कुमार के गाने बड़े अच्छे लगते है को अपनी आवाज में गाते हुए फैंस के साथ शेयर किया हैं. इस वीडियो के साथ हिना ने लिखा है कि, आप बोलो तो सिंगर बन जाऊं. ऐसे में वीडियो देखने के बाद फैंस जमकर उनके गाने की तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखें वीडियो..