Hina Khan: हिना खान उल्टा होकर दिखा रही हैं करतब, फिगर देख उड़ गए फैंस के होश
Feb 22, 2023, 20:52 PM IST
Hina Khan Latest Video: 'बिग बॉस' की कंटेस्टेंट रह चुकीं हिना खान (Hina Khan) ने रस्सी से उल्टा लटककर करतब दिखाया. जिसके बाद हर कोई आखें मलते रह गया है. वीडियो देख फैंस हिना खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं लोगों एक्ट्रेस की फिगर की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो..