Hina Khan Video: हिना ने प्रकृति की गोद में अपनी छोटी सी छुट्टी की झलक शेयर, देखें वीडियो
Hina Khan Video: स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर के लिए कीमोथेरेपी करवा रहीं हिना ने बुधवार को एक रील वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी छोटी छुट्टी की एक झलक दिखाई. अभिनेत्री हिना खान इस समय अपनी चिकित्सा प्रक्रिया से गुजर रही हैं और उन्होंने महाराष्ट्र के लोनावाला में अपने प्रवास की एक झलक साझा की है. क्लिप में हिना को फ्लोरल को-ऑर्ड सेट और विग पहने हुए जूस का लुत्फ़ उठाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आगे हिना को नारंगी रंग का को-ऑर्ड सेट पहने हुए मानसून के बीच झील और बत्तखों के नजारा लेते हुए भी देखा जा सकता है.