CCSHAU के बाहर एक व्यक्ति ने अपने ऊपर डाला पेट्रोल, सीएम नायब सैनी से मिलता चाहता था दंपत्ति
Jan 09, 2025, 18:39 PM IST
Hisar Viral Video: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के कार्यक्रम के बाहर एचयू गेट नंबर 4 के सामने एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने उसे पकड़ कर हिरासत में ले लिया. इसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने उस व्यक्ति से मुलाकात की. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, नायब सैनी ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. बता दें, दंपत्ति की नाबालिग बेटी कई दिनों से लापता है. वह 2 बार पहले भी हिसार लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर चुके हैं. पुलिस इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई, जिसके बाद दंपत्ति ने आज CM से मिलकर उन्हें अपनी परेशानी बताई.