चंबा के ऐतिहासिक खिन्नू जातर मेले में पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा, देखें
Chamba Mela Video: शिवभूमि चंबा में देवी-देवताओं को समर्पित मेले और त्योहारों का अपना अलग ही महत्व है. उन्हीं मेलों में शामिल चंबा के ऐतिहासिक खिन्नू जातर मेले का जिला मुख्यालय चंबा में हर्षोल्लास से आयोजन हुआ. चौरासी सिद्धों में एक माने जाने वाले चरपटनाथ से जुड़े खिन्नू जातर मेले के उपलक्ष्य पर पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. माना जाता है कि चटपट नाथ को खेलों से बहुत ही लगाव था. यही वजह है कि आज भी चंबा के इस ऐतिहासिक जातर मेले का आयोजन होता है. उसके बाद ही चंबा में अन्य मेले और खेलों का आयोजन शुरू होता है.