Holika Dahan 2023: होलिका दहन पर जरूर करें ये काम, सुहागन औरतें ऐसे करें होलिका परिक्रमा
Mar 06, 2023, 17:22 PM IST
Holika Dahan 2023: होली को भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, होली हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. यानी इसी दिन आपको होलिका दहन करना होगा, जिसे छोटी होली भी कहा जाता है. इस साल होलिका दहन 7 मार्च को होना है. होलिका की आग बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होती है. इस वीडियो में होलिका दहन से संबंधी कुछ विशेष बातों का जिक्र किया गया है जो आप सभी के लिए जानना जरूरी है, वीडियो देखें और जाने..