Snowfall: पवित्र तीर्थ स्थल चूड़धार पर हुई बर्फबारी, चारों तरफ बिछी बर्फ की सफेद चादर
मुस्कान चौरसिया Wed, 21 Feb 2024-8:26 pm,
Paonta Sahib Video: सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी और पवित्र तीर्थ स्थल चूड़धार में सीजन का छटा हिमपात हुआ है. जबकि चूड़धार के निचले क्षेत्रों में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है. ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फ पड़ने से सिरमौर जिला एक बार फिर ठंड के आगोश में आ गया है. जिले के सबसे ऊंची चोटी चूड़धार पर फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. तीर्थ पर चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. हालांकि तीर्थ स्थल पर बर्फ पड़ने की वजह से शिवालय के कपाट 6 महीने के लिए बंद कर दिए गए हैं. उधर चूड़धार के निचले इलाकों हरीपुरधार और नोहरधार आदि क्षेत्र में भी बर्फ पड़ी है। बर्फबारी से यहां मौसम गुलजार हो उठा है. बर्फबारी के साथ ठंड बढ़ने से जनजीवन पर असर पड़ रहा है. देखें वीडियो..