Amit Shah: सातवें चरण वालों पर 400 पार की ज़िम्मेदारी- हमीरपुर में अमित शाह
Amit Shah Vido: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हिमाचल प्रदेश पहुंच. इस दौरान उन्होंने हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए कहा, 5 चरण का चुनाव हो चुका है, आज छठे चरण का मतदान जारी है.5 चरण में मोदी 310 पार कर गए हैं. छठे और सातवें में 400 पार कराकर मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है. सातवें चरण वालों पर 400 पार की ज़िम्मेदारी है.