Manali Tourist Hooliganism Video: पंजाब से मनाली आए सैलानियों की गुंडागर्दी का सीसीटीवी वीडियो, पहले स्टाफ से हाथपाई फिर नाका तोड़ भागने की कोशिश
Jul 06, 2023, 15:26 PM IST
Manali Tourist Hooliganism Video: मनाली में बुधवार देर शाम पंजाब से आए सैलानियों द्वारा की गई गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. इन सैलानियों ने पहले होटेल के स्टाफ के साथ हाथापाई की और फिर पुलिस का नाका तोड़कर भागने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने दूसरे नाके पर इन सैलानियों को धर दबोचा। इस मामले में मनाली पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.