Video: वजन ढोते-ढोते घोड़े का हुआ बुरा हाल, वीडियो देख हर कोई हो गया भावुक
Aug 27, 2022, 14:26 PM IST
video 'घोड़े की रफ्तार से दौड़ना' अक्सर हम सभी किसी न किसी बात पर यह लाइन जरूर बोलते हैं. कहा तो यह भी जाता है कि घोड़े की रफ्तार से केवल दिमाग ही दौड़ सकता है. कुल मिलाकर घोड़ा एक ऐसा जानवर माना जाता है, जो सबसे तेज दौड़ता है. अब आप सोच रहे होंगे कि हमने अचानक यह सब कुछ क्यों कहा. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक घोड़ा दौड़ना तो दूर चल भी नहीं पा रहा है. वजन ढोते-ढोते उसकी हालात ऐसी हुई कि वो बेचारा सामान तो क्या अपना वजन भी नहीं उठा पाया. इस वीडियो को देखने वाला हर शख्स भावुक हो गया.