Hoshiarpur Crime News: कार में पेट्रोल भरवाने के बाद बिना पैसे दिए भागे चोर, CCTV में कैद हुई वारदात
Hoshiarpur Crime News, Theft at Petrol Pump CCTV video: होशियारपुर के हल्का दसूहा के कस्बा घोगरा में स्थित शहीद पवन फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर बीती रात स्विफ्ट कार में आये तीन बदमाशों ने कार में दो हज़ार का पेट्रोल भरवाया और बिना पैसे दिए वहां से भाग निकले। पेट्रोल पंप के मालिक साहिल चौधरी ने बताया की बीती मंगलवार की रात तक़रीबन साढ़े आठ बजे हाजीपुर की ओर से आई बिना नंबर की सफ़ेद रंग की स्विफ्ट में कुल तीन नौजवान सवार थे और तीनों ने अपने मुंह पर रुमाल बांध रखा था.