Voter ID: लोकसभा चुनाव से पहले बना लें अपना वोटर आईडी कार्ड, चंबा में इस दिन से लगेगा कैंप
मुस्कान चौरसिया Tue, 26 Mar 2024-5:00 pm,
Voter ID Card: 1 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा भी इस साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में जिन्होंने अभी तक वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवाया है. वह अपना वोट बना सकते हैं. साथ ही ऐसे लोग जो किसी कारणवश मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं हैं. वे भी अपने वोट का मतदाता सूची में पंजीकरण करवा सकते हैं. इसकी जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राहुल चौहान ने दी. उन्होंने बताया कि चार मई तक किसी कारणवश मतदाता सूची से छूटे मतदाता कुछ औपचारिकताएं पूरी करके अपने वोट का पंजीकरण करवा सकते हैं.