HRTC की वोल्वो बसों में बंपर डिस्काउंट ऑफर, पिछली सीटों के किराए में 5-30% तक की छूट
Jan 19, 2023, 16:52 PM IST
HRTC की वोल्वो बसों के किराये में कटौती होने की खबरें सामने आ रही है. HRTC वोल्वो बसों के किराए में 5 से 30% तक की कटौती का फैसला लिया गया है। सर्कार के इस फैसले से व्यापारी वर्ग और आम जनता खुश नज़र आ रही है। बता दें कि शुरुआत की 20 सीटों के लिए किराया पूरा देना होगा और पीछे के सीटों के लिए 5-30% तक मिलेगी। इस सुविधा का लाभ यात्री 15 मार्च तक उठा सकेंगे।