हमीरपुर में सरकार से खफा हुए HRTC पेंशनर्स, मांगे नहीं हुई पूरी तो करेंगे आंदोलन
Jul 05, 2024, 16:00 PM IST
Hamirpur News: हिमाचल पथ परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संगठन हमीरपुर की मासिक बैठक बस अड्डा परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता स्टेट उपाध्यक्ष विक्रम राणा ने की. इसमें एचआरटीसी पेंशनर्ज की मांगों को लेकर रणनीति बनाई गई. बैठक में तय किया गया कि यदि एचआरटीसी प्रबंधन व सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है, तो फिर पेंशनर्ज आंदोलन का रूख अपनाएंगे. इसके लिए प्रबंधन वर्ग तथा सरकार जिम्मेदार होगी. पेंशनर्ज ने बताया कि उनके वित्तीय लाभ जारी नहीं किए जा रहे हैं, जिस कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संदर्भ में प्रबंधन वर्ग व सरकार को अवगत भी करवाया जा चुका है. बावजूद इसके इनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा.