दीपावली पर अतिरिक्त बसें चलाएगी HRTC, त्योहार को देखते हुए लिया गया फैसला
Mon, 28 Oct 2024-3:26 pm,
HRTC: दीपावली के दौरान सफर में लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए सिरमौर जिला में परिवहन महकमे ने अतिरिक्त बसों को चलाने की तैयारी की है. ताकि लोगों को त्योहारी सीजन में किसी भी तरीके से आने-जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े. दरअसल, दिवाली के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग घरों को लौटने के लिए बसों में सफर करते हैं और कई बार बसों की कमी महसूस की जाती है. ऐसे में HRTC ने अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है. नाहन में आज मीडिया से बात करते हुए बस अड्डा प्रभारी नासिर मोहम्मद ने बताया कि प्रबंधन के निर्देशों के मुताबिक सिरमौर जिला में डिमांड के मुताबिक अतिरिक्त बसें चलाई जाएगी, जिसको लेकर महकमे ने पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली है. उन्होंने कहा कि जिला के जिस भी क्षेत्र में अतिरिक्त बसें चलाने के लिए विभाग के पास डिमांड आएगी. वहां अतिरिक्त बसें चलाई जाएगी. अड्डा प्रभारी ने यह भी कहा कि भैया दूज के लिए भी बसों की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि महिलाएं इस दिन सरकार के निर्णय के मुताबिक, बसों में आसानी से मुफ्त सफर कर सके.