Chamba Fire: चंबा के कुरांह स्थित कूड़ा संयंत्र में लगी भीषण आग, करोड़ों को नुकसान
Dec 26, 2024, 21:00 PM IST
Chamba Video: कूड़ा संयंत्र कुरांह में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ है. अचानक भड़की आग इतनी तेजी से फैली कि इस दौरान वहां रखी गई मशीनरी भी जल कर राख हो गई है. जानकारी के लिए बता दें, कि चंबा शहर के कूड़े के सही निष्पादन के लिए कुरांह में कूड़ा संयंत्र स्थापित किया गया है. इस कूड़ा संयंत्र में गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करने के बाद उसके सलीके से निष्पादन के लिए स्थापित कंपोस्ट और बेलिंग मशीनें जलकर राख हो गई हैं, तो वहीं सॉलिड वेस्ट मैटीरियल भी जलकर राख हो गया है. कुल मिलाकर आगजनी की इस घटना में ढ़ाई करोड़ का नुकसान हुआ है .