तीर्थन घाटी में पेखड़ी पंचायत के सैकड़ों लोग सड़क सुविधा के अभाव में बेहाल, देखें
Nov 06, 2024, 19:26 PM IST
Kullu News: कुल्लू के उप मण्डल बंजार में तिर्थन घाटी के कई गांव आजादी के दशकों बाद भी सड़क मार्ग जैसी मुलभुत सुविधाओं से वंचित है. यहां की ग्राम पंचायत पेखड़ी के सैकड़ों लोग आज भी वाहन योग्य सड़क सुविधा के लिए तरस रहे हैं. तीर्थन घाटी गुशैनी को विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क का प्रवेश द्वार कहा जाता है, जहां पर जैविक विविधता का अनमोल खजाना छिपा पड़ा है. यहां प्रतिवर्ष सैकड़ों की संख्या में अनुसंधानकर्ता, प्राकृतिक प्रेमी, पर्वतारोही, ट्रैकर और देशी विदेशी सैलानी घूमने फिरने का लुत्फ उठाने के लिए आते है, लेकिन इस क्षेत्र के सैकड़ों बाशिंदे आज तक आजादी के सात दशक बाद भी विकास से कोसों दूर है. यहां के लोग अभी तक सड़क, रास्तों, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. यहां के नाहीं गांव में पिछले कल सुमन लता पत्नी लुदर सिंह उम्र 42 वर्ष अचानक बीमार हो गई जिसे आज बीमारी हालात में पालकी पर उठाकर पहाड़ी रास्ते से करीब 3 किलोमीटर पैदल सड़क मार्ग पेखड़ी तक पहुंचाया गया, जहां से इसे निजी वाहन द्वारा इलाज के लिए बंजार अस्पताल ले जाया गया. सड़क मार्ग के अभाव में यहां के लोगों को कई बार ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.