ICC Cricket World Cup 2023: धर्मशाला पहुंची आईसीसी वर्ल्डकप ट्रॉफी, कांगड़ा हवाई अड्डे पर हुआ जोरदार स्वागत
ICC Cricket World Cup 2023 news in Hindi: धर्मशाला में खेले जाने वाले वन डे वर्ल्डकप को लेकर आज सुबह तकरीबन 9 बजे वर्ल्डकप की ट्रॉफी को कांगड़ा हवाई अड्डे पहुंची। इस दौरान लोगों ने ट्रॉफी का ढोल नगाड़ों व मिठाई बांट कर स्वागत किया। इस मौके पर एचपीसीए के अधिकारियों सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे. इसके बाद वर्ल्डकप ट्राफी सुबह 9 बजे कांगड़ा एयरपोर्ट से धर्मशाला लाया गया, जिसे दर्शकों को दिखाने के लिए पहले गगल चैंक, शहीद समारक, कोलबाली चैंक मैक्लोडगंज चैंक में कार्यक्रम के दौरान रखा जाएगा। वहीं धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भी आज शाम को तकरीबन 5 बजे एचपीसीए द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमे आज दर्शकों को गेट नंबर 2 से धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा। वही एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा ने बताया कि आज शाम को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में दर्शकों से स्टेडियम में प्रवेश करने पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा और इस कार्यक्रम में भाग लेने आने वाले सभी दर्शक निशुल्क इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.