Video में देखें में Ice Hockey Championship 2024 के लिए तैयार की गई खूबसूरत Ice Hockey Rink
Jan 19, 2024, 14:00 PM IST
Ice Hockey Rink Video: लाहौल स्पीति के काजा में आज से 11वीं राष्ट्रीय आईस हॉकी चैम्पियनशिप 2024 (Ice Hockey Championship) का आगाज होने जा रहा है. इस चैम्पियनशिप में महिला और पुरुषों की कुल 11 टीमें (Ice Hockey Championship Teams) हिस्सा ले रही हैं. इनमें 6 पुरुषों की और 5 पांच महिला वर्ग की टीमें शामिल हैं. इस चैम्पियनशिप के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार, आईस हॉकी रिंक (Ice Hockey Rink) भी किया गया है.