Amritpal singh arrested: अमृतपाल सिंह ने सरेंडर नहीं, बल्कि पुलिस ने किया है गिरफ्तार- IG सुखचैन सिंह गिल
Apr 23, 2023, 11:52 AM IST
Amritpal singh arrested: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को मोगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक वारिस पंजाब के मुखिया अमृतपाल सिंह को मोगा के गुरुद्वारा साहिब से हिरासत में लिया गया है. इस बीच आईजी सुखचैन सिंह गिल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अमृतपाल सिंह को आज सुबह साढ़े सात बजे गिरफ्तार किया गया. हमें खुफिया जानकारी मिली थी कि वह गुरुद्वारे के अंदर मौजूद है, जिसके बाद हमने पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों के एक संयुक्त अभियान में पूरे गांव की घेराबंदी कर दी. हमने यह कार्रवाई गुरुद्वारे की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए की है, अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए वीडियो को अंत तक देखें..