Shimla Video: 12 अगस्त से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल चमियाना में होगी सुपर स्पेशलिटी विभाग की ओपीडी
Aug 07, 2024, 14:39 PM IST
Shimla News: सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल चमियाना में 12 अगस्त से सभी सुपर स्पेशलिटी विभाग की ओपीडी को igmc अस्पताल से शिफ्ट कर दिया जाएगा. हालांकि इमरजेंसी सेवाएं igmc में ही मिलेगी. मंगलवार को इसको लेकर एजेंसी अस्पताल में प्रेस वार्ता की गई. इसमें अस्पताल के एस डॉक्टर राहुल रॉय चमियाना अस्पताल के प्रिंसिपल डॉक्टर बृज शर्मा व चमियाना अस्पताल के एस डॉ सुधीर शर्मा ने बताया कि 12 अगस्त से आईजीएमसी में सुपर स्पेशलिटी विभाग की कोई भी ओपीडी नहीं होगी. इसके लिए मरीजों को चमियाना अस्पताल ही जाना होगा. आईजीएमसी अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी विभागों की आपातकालीन सेवाएं ऑपरेशन को किया जाएगा इसके अलावा जो भी रूटीन की ओपीडी होगी वह चमियाना अस्पताल में ही होगी.