Ind vs Aus in Mohali: मोहाली स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान सुरक्षा में चूक, देखें वीडियो
Ind vs Aus in Mohali stadium 2023: बीते दिन मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में जब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच चल रहा था तो उस समय सुरक्षा में चूक देखने का मामला सामने आया. दरअसल भारत की बैटिंग के दौरान VIP west block जो पवेलियन के बिल्कुल साथ में लगता है वहां से एक लड़का ग्राउंड में कूद गया और ग्राउंड के अंदर तक चला गया. इसके बाद ग्राउंड के अंदर से उसको पकड़ा गया.