INDIA गठबंधन की `महारैली` में राहुल गांधी ने कहा- BJP संविधान को क्यों मिटाना चाहते हैं?
Rahul Gandhi: दिल्ली में INDIA गठबंधन की 'महारैली' को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 40 साल से सबसे ज्यादा बेरोजगारी हिंदुस्तान में आज है. 1% लोगों के पास हिंदुस्तान का पूरा का पूरा धन है. ये(भाजपा) संविधान को क्यों मिटाना चाहते हैं? क्योंकि ये आपका धन आपसे छीनना चाहते हैं. अगर आप लोगों ने पूरे दम से वोट नहीं दिया, तो इनकी मैचफिक्सिंग कामयाब हो जाएगी, जिस दिन मैचफिक्सिंग कामयाब हो गई. उस दिन हमारा संविधान खत्म हो जाएगा. चुनाव आयोग के लोगों को पीएम मोदी ने बैठाया, दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला. चुनाव से कुछ ही महीने पहले. अगर डालना था तो चुनाव से 6 महीने बाद डाल देते या बाद डाल देते...देखिए पूरी वीडियो..