Shyam Saran Negi: अंतिम सफर पर स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी
Nov 05, 2022, 14:13 PM IST
Shyam Saran Negi Death: हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता 106 वर्षीय श्याम सरन नेगी को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. बता दें, देर रात उनके पैतृक स्थान कल्पा में उनका निधन हो गया. ऐसे में पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.