IND vs ENG 5th Test: भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबला, धर्मशाला में मैच को लेकर लोगों में काफी उत्साह, देखें वीडियो
IND vs ENG 5th Test: भारत-इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला आज होने जा रहा है. यह मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। बर्फ से लदी धौलाधार की पहाड़ियों पर बिछी सफेद चादर से स्टेडियम का नजारा अद्भुत नजर आ रहा है. क्रिकेटरों के साथ-साथ क्रिकेट प्रशंसक भी यहां पर मैच खेलने को लेकर उत्साहित नजर आ रहें है. धर्मशाला में सीरीज अंतिम मुकाबला सुबह 9:30 पर शुरू होगा। भारत जहां सीरीज को जीत के साथ समाप्त करने उतरेगी वहीं इंग्लैंड की टीम 3-2 के साथ सीरीज स्वागत करना चाहेगी. मैच को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि मैच को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। उन्होंने उम्मीद जताई कि टेस्ट मैच के पहले दिन 10 हजार से अधिक की भीड़ मैच देखने के लिए पहुंचेगी. मैच को लेकर सुरक्षा की भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और करीब 600 जवान सुरक्षा का जमा संभालेंगे। मुकाबला को लेकर दो दिनों तक इंग्लैंड और भारत की टीमों ने दो दिनों तक धर्मशाला में जमकर अभ्यास किया है। क्रिकेट प्रशंसक धर्मशाला के स्टेडियम में एक बेहतरीन क्रिकेट मैच की उम्मीद जाता रहे.