Canada News: कनाडा ने भारत के एक उच्च राजनयिक को निकाला, निज्जर की मौत के पीछे भारतीय एजेंसी का हाथ होने का जताया शक
Indian Diplomat in Canada expelled over probe in Hardeep Singh Nijjar murder case: कनाडा प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए बयान के बाद कनाडा की विदेश मंत्री मिलेनी जोली ने कहा कि कनाडा के नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंसी का हाथ होने का शक है. ऐसे में उन्होंने भारत से जांच में सहयोग की मांग की. उन्होंने यह भी एलान किया कि कनाडा ने भारत के एक उच्च राजनयिक को निकाल दिया है.