`तेरी आखिया की दुनाली चले ठा करके` हरियाणवी सॉन्ग पर लड़की की अदाएं देख हर कोई हो गया घायल
Sep 22, 2022, 01:26 AM IST
Video: हरियाणवी सॉन्ग 'तेरी आखिया की दुनाली चले ठा करके' पर महिलाओं को डांस करना खूब पसंद आता है. हरियाणवी गाने सुनकर थिरके बिना कोई रह ही नहीं पाता है. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक लड़की इस गाने पर गजब के ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है. आप भी देखिए वायरल वीडियो.