Gatka in 37th national games: क्या है सिख मार्शल आर्ट गतका जिसे भारतीय ओलंपिक संघ ने 37वें राष्ट्रीय खेलों में किया शामिल ?

May 16, 2023, 18:55 PM IST

Gatka in 37th national games: सिक्खों की युद्ध कला गतका को भारतीय ओलम्पिक संघ द्वारा बड़ा सम्मान दिया गया है. सिख मार्शल आर्ट गतका को राष्ट्रीय खेलों का हिस्सा बनाया गया है. भारतीय ओलंपिक संघ ने 37वें राष्ट्रीय खेलों में सिख मार्शल आर्ट गतका को भी शामिल किया है. पंजाब के पारंपरिक मार्शल आर्ट गतका को राष्ट्रीय स्तर पर खेला जाएगा क्योंकि भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने इसे अक्टूबर में गोवा में होने वाले 2023 के राष्ट्रीय खेलों में एक प्रदर्शनी खेल के रूप में शामिल किया है. नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनजीएआई) के प्रमुख हरजीत सिंह ग्रेवाल ने एक बयान में कहा, "हम लंबे समय से आईओए (IOA) द्वारा इस खेल को मान्यता देने की अपील कर रहे हैं।" यह फैसला भारतीय ओलंपिक संघ ने लिया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link